"Mera Abhinav Ho Tum" is compilation of experiences, feelings about life. It's a simple effort to express the lessons taught by life as Hindi Poetry. It's my hobby and I am trying to write best views on different feelings.
Saturday, August 2, 2014
अभिनव
बड़ी नाजूक हो फूलों सा प्यार से तरासा हुआ जिगर का टुकड़ा हो तुम । इक हकीकत सुनहरा एहसास मेरी जिन्दगी में उम्मीदों का सहारा हो तुम । पलकों में बसे हो धड़कनों में समाए मेरी साँसों की डोर सुख चैंन हो तुम।
दूर ना रह पाऊँ एक पल भी तुमसे मेरा कल मेरा आज मेरा अभिनव हो तुम ।।