मिला ना कोई हमारा
बस तेरा ही सहारा
दिल ने यही पुकारा
इन अंजान राहों मे।
तेरे प्यार का ये एहसास
अब सच्चाई बन गई है
बिल्कुल करीब हो दिल के
इन अंजान राहों मे।
काश कोई जान पाये
जिंदगी की सच्चाई
मैं खुद कैसे बताऊँ
इन अंजान राहो में।
तुम्हें दिल से कितना चाहूँ
बता सके ये बात कोई
मिटने की तमन्ना रखता हूँ
इन अंजान राहों मे।।
बस तेरा ही सहारा
दिल ने यही पुकारा
इन अंजान राहों मे।
तेरे प्यार का ये एहसास
अब सच्चाई बन गई है
बिल्कुल करीब हो दिल के
इन अंजान राहों मे।
काश कोई जान पाये
जिंदगी की सच्चाई
मैं खुद कैसे बताऊँ
इन अंजान राहो में।
तुम्हें दिल से कितना चाहूँ
बता सके ये बात कोई
मिटने की तमन्ना रखता हूँ
इन अंजान राहों मे।।