गरीबी की बेडि़याँ
जब जड़ी हो मन से
सड़कों की धूल जब
लगी हो तन से
रोजगार की आशा
टूटी हो वतन से ।
हम अपने आप को कभी
किसी के सामनें सर
झुकने नहीं देगें
हम जवां है जवांनियाँ
बुलंद रखेंगे
हम अपने देश को
स्वतंत्र रखेंगें ।
हम वतन की शान को
मिटायेंगें नहीं
संस्कृति और इतिहास को
भूलायेंगें नहीं
हम अंधकार को चीरकर
प्रकाश लायेंगें
वतन के लोगों में एक
नई उल्लास लायेंगें ।
अच्छे बनने की आश को
छोटा बनायेंगे नहीं
इंसानियत को अपने जिगर से
हटायेंगे नहीं
हम अपने देश की खातिर
अपनी जान दे देगें
होकर शहीद हम
अपनी पहचान दे देगें ।
ये हौसला है चट्टान की
ये झुकेगी नही
दूश्मनों की दूश्मनी से
टूटेगी नही ।।