दिल की धड़कन साँसो की सरगम,
ख्वाबों मे उमड़ती तेरा चेहरा ।
तेरी आँखों की काजल मघु का प्याला,
मदहोश कर जाए तेरा चेहरा ।
भुला न सका अलग अंदाज था,
पलकों मे छुपा है तेरा चेहरा ।
वक्त पे सब बदलते है,
बदलता नहीं है तेरा चेहरा ।।
ख्वाबों मे उमड़ती तेरा चेहरा ।
तेरी आँखों की काजल मघु का प्याला,
मदहोश कर जाए तेरा चेहरा ।
भुला न सका अलग अंदाज था,
पलकों मे छुपा है तेरा चेहरा ।
वक्त पे सब बदलते है,
बदलता नहीं है तेरा चेहरा ।।