प्यार जाम है गम का
फिर भी पी लेते हैं
लोग अक्सर बेवफा,
नाम देकर ही जी लेते हैं
मगर पूछों जरा उनसे
जिसने ना कभी प्यार किया
वो खुद ही जिंदगी
बेकाम बना बैठे है।।
फिर भी पी लेते हैं
लोग अक्सर बेवफा,
नाम देकर ही जी लेते हैं
मगर पूछों जरा उनसे
जिसने ना कभी प्यार किया
वो खुद ही जिंदगी
बेकाम बना बैठे है।।