कभी उनको भी
अपनों की जरुरत होगी
जानता हूँ थोड़ी देर है
पर निश्चित होगी,
आज भले ही
नफरत में
जिद़ से जलते रहें
खाक़ बच जाएगा जब
उम्र के ढ़लते ढ़लते
दिलों मे उनको भी
मुहब्बत की ठंढक होगी।
कभी उनको भी...
और कुछ सोचा नहीं
दोस्तों से दोस्ती के सिवा
मानते है दोस्ती का अंदाज है,
सबका अपना-अपना
अपने अंदाज से फिर उनको
क्यूँ शिकायत होगी।
कभी उनको भी...
जिंदगी भर ना कोई बच पाया है
ना बच पायेगा
दोस्त हर मोड़ पर मिलेंगे
बस नाम बदल- बदल,
सवेर ना सही-देर सही
पर ये मालुम होगी।।
कभी उनको भी...
अपनों की जरुरत होगी
जानता हूँ थोड़ी देर है
पर निश्चित होगी,
आज भले ही
नफरत में
जिद़ से जलते रहें
खाक़ बच जाएगा जब
उम्र के ढ़लते ढ़लते
दिलों मे उनको भी
मुहब्बत की ठंढक होगी।
कभी उनको भी...
और कुछ सोचा नहीं
दोस्तों से दोस्ती के सिवा
मानते है दोस्ती का अंदाज है,
सबका अपना-अपना
अपने अंदाज से फिर उनको
क्यूँ शिकायत होगी।
कभी उनको भी...
जिंदगी भर ना कोई बच पाया है
ना बच पायेगा
दोस्त हर मोड़ पर मिलेंगे
बस नाम बदल- बदल,
सवेर ना सही-देर सही
पर ये मालुम होगी।।
कभी उनको भी...