जिंदगी में उमंगें और
तम्मना का साथ हो
खुशियों और चाहत से
सजी बारात हो
होंठों पे मुस्कुराहट हो
हर पल गुलाब सी
बाग में ना माली को
खुद का एहसास हो ।।
तम्मना का साथ हो
खुशियों और चाहत से
सजी बारात हो
होंठों पे मुस्कुराहट हो
हर पल गुलाब सी
बाग में ना माली को
खुद का एहसास हो ।।