हमें दया कि भीख नहीं
हमको शिक्षा और प्यार दो।
स्वतंत्र देश में जन्में है हम
हमें अपना अधिकार दो ।।
हम है किसी से कम नही
यह अवसर पे समझायेंगें
मुश्किल आयेंगी जितनी चाहें
आगे बढ़ते जायेंगें।
हम बच्चें है इस मातृभूमि के
हमको अच्छा संस्कार दो
हमें दया कि भीख नहीं
हमको शिक्षा और प्यार दो ।
मिलेंगी हमको अवसर तो
एक नया इतिहास बनायेंगें
हम भारत की गौरव को
दुनिया-दुनिया तक पहूँचायेंगें ।
हम है बच्चें मन के सच्चें
अपना सपना साकार दो।
हमें दया कि भीख नहीं
हमको शिक्षा और प्यार दो ।।
हमको शिक्षा और प्यार दो।
स्वतंत्र देश में जन्में है हम
हमें अपना अधिकार दो ।।
हम है किसी से कम नही
यह अवसर पे समझायेंगें
मुश्किल आयेंगी जितनी चाहें
आगे बढ़ते जायेंगें।
हम बच्चें है इस मातृभूमि के
हमको अच्छा संस्कार दो
हमें दया कि भीख नहीं
हमको शिक्षा और प्यार दो ।
मिलेंगी हमको अवसर तो
एक नया इतिहास बनायेंगें
हम भारत की गौरव को
दुनिया-दुनिया तक पहूँचायेंगें ।
हम है बच्चें मन के सच्चें
अपना सपना साकार दो।
हमें दया कि भीख नहीं
हमको शिक्षा और प्यार दो ।।