जानता हूँ ये वेबसी कभी
मेरा साथ ना छोड़ पाएगी
कितना तड़पाएगी और
कितना मुझे रूलाएगी
तुझको सुकुँ मिले-
मुझे इस हाल पे लाने वाली
मैं भी देखता हूँ-
कब होती है तेरी झोली खाली ।।
मेरा साथ ना छोड़ पाएगी
कितना तड़पाएगी और
कितना मुझे रूलाएगी
तुझको सुकुँ मिले-
मुझे इस हाल पे लाने वाली
मैं भी देखता हूँ-
कब होती है तेरी झोली खाली ।।