तेरी होठों से
ना जाने क्या सुना
कि मेरे दिल की बात
उमड़ आयी
जीवन भर साथ
रहने का वादा भूलकर
मेरे साथ रह ना पायी
तेरे आँखों में
ना जाने क्या देखा कि
मुझे वो रात याद आ गई
जिस रात तुम थी
तो होश उड़ गया
और जब मुझे होश आया तो
वो रात मुझसे बिछुड़ गई ।।
ना जाने क्या सुना
कि मेरे दिल की बात
उमड़ आयी
जीवन भर साथ
रहने का वादा भूलकर
मेरे साथ रह ना पायी
तेरे आँखों में
ना जाने क्या देखा कि
मुझे वो रात याद आ गई
जिस रात तुम थी
तो होश उड़ गया
और जब मुझे होश आया तो
वो रात मुझसे बिछुड़ गई ।।