दूर ही रह लो अभी
गम नहीं जुदाई का
किसी के प्यार का
ना ही बेबफाई का ।
पास आओगे तो
पसीनें की धूँट पी पीकर
सिसक-सिसक कर ही
तमाम उम्र गुजार पाओगे ।
वासना की दलदल में
इस कदर फंस जाओगे
एक बार फंस कर कभी
फिर ना निकल पाओगे ।
बेहतर इसी मे है कि
जिंदगी से प्यार कर लो
इसीलिए यारों थोड़ी
और इंतिजार कर लो ।।
गम नहीं जुदाई का
किसी के प्यार का
ना ही बेबफाई का ।
पास आओगे तो
पसीनें की धूँट पी पीकर
सिसक-सिसक कर ही
तमाम उम्र गुजार पाओगे ।
वासना की दलदल में
इस कदर फंस जाओगे
एक बार फंस कर कभी
फिर ना निकल पाओगे ।
बेहतर इसी मे है कि
जिंदगी से प्यार कर लो
इसीलिए यारों थोड़ी
और इंतिजार कर लो ।।