इस तरह अश्क ना जिंदगी में
तुम बहाया करो
ख्वाब टूटे या बिखर जाए
हर लम्हा मुस्कुराया करो
इस तरह अश्क.....
ख्वाब गम का हो या खुशी का
है टुटने के लिए
खुशी के पल किसी की याद में
न यूँ गवाया करो
इस तरह अश्क.....
नहीं मिलती है जिंदगी में
हर किसी की चाहत
नहीं मिलती है
मिटा के गम भी
किसी दिल को राहत
किसी ने दर्द भी दिया हो
तो यूँ भूलाया करो ।।
इस तरह अश्क ना जिंदगी में
तुम बहाया करो।।
तुम बहाया करो
ख्वाब टूटे या बिखर जाए
हर लम्हा मुस्कुराया करो
इस तरह अश्क.....
ख्वाब गम का हो या खुशी का
है टुटने के लिए
खुशी के पल किसी की याद में
न यूँ गवाया करो
इस तरह अश्क.....
नहीं मिलती है जिंदगी में
हर किसी की चाहत
नहीं मिलती है
मिटा के गम भी
किसी दिल को राहत
किसी ने दर्द भी दिया हो
तो यूँ भूलाया करो ।।
इस तरह अश्क ना जिंदगी में
तुम बहाया करो।।