प्यार तो बस प्यार है
इक धूँट की तरह
जिंदगी में जाम गम का
है अभी पूरा भरा ।
सोंच ना कुछ आज ऐ दिल
कौन नही है बेवफा
प्यार तो बस नाम है
गम का रिश्ता है सदा ।
मुद्दतों के बाद भी ये
ना हुआ कभी जुदा ।। प्यार तो-
बीत जाये ना उम्र अपनी
ढल जाए ना अरमां
छोड़ दो मिटने की चाहत
अब सम्भल जाओ जरा ।
मंजिलें पाने की खातिर
भूल जाओ ना फासला ।। प्यार तो-
कितने इस रिश्ते को समझा
आखिरी दम टूटने के बाद-
कब्र में भी चैन है कहाँ
खुदकुशी करने के बाद ।
अपना रिश्ता गम का है तो
गम का रिश्ता ही भला ।।
प्यार तो बस प्यार है इक धूँट की तरह।
जिंदगी में जाम गम का है अभी पुरा भरा ।।
इक धूँट की तरह
जिंदगी में जाम गम का
है अभी पूरा भरा ।
सोंच ना कुछ आज ऐ दिल
कौन नही है बेवफा
प्यार तो बस नाम है
गम का रिश्ता है सदा ।
मुद्दतों के बाद भी ये
ना हुआ कभी जुदा ।। प्यार तो-
बीत जाये ना उम्र अपनी
ढल जाए ना अरमां
छोड़ दो मिटने की चाहत
अब सम्भल जाओ जरा ।
मंजिलें पाने की खातिर
भूल जाओ ना फासला ।। प्यार तो-
कितने इस रिश्ते को समझा
आखिरी दम टूटने के बाद-
कब्र में भी चैन है कहाँ
खुदकुशी करने के बाद ।
अपना रिश्ता गम का है तो
गम का रिश्ता ही भला ।।
प्यार तो बस प्यार है इक धूँट की तरह।
जिंदगी में जाम गम का है अभी पुरा भरा ।।