बदल गई है मेरी जिंदगी
बिन तेरी आहट के,
ना संभल पाउँगा
अब तेरी बगावत से,
ढूँढ ना पाउँ कोई बयार
जो तुम तक पहुँचे,
आज भी वहीं मिलुँगा
जिस मोड़ से हम बिछुड़े ।।
बिन तेरी आहट के,
ना संभल पाउँगा
अब तेरी बगावत से,
ढूँढ ना पाउँ कोई बयार
जो तुम तक पहुँचे,
आज भी वहीं मिलुँगा
जिस मोड़ से हम बिछुड़े ।।