ना नजर से वार कर
ना दिल से प्यार कर
अभी रहने मुझे तन्हा
थोड़ी और इंतजार कर
मिटने वाले है कई तुम पे
मुद्दतों के बाद आज भी
फिर क्यूँ ना उनका दिल
थोड़ी और बेकरार कर ।।
ना दिल से प्यार कर
अभी रहने मुझे तन्हा
थोड़ी और इंतजार कर
मिटने वाले है कई तुम पे
मुद्दतों के बाद आज भी
फिर क्यूँ ना उनका दिल
थोड़ी और बेकरार कर ।।