इस मधुर सी बेला में
जब याद किसी की आती है
वो गाती है गुनगुनाती है
झोंके से चली जाती है
वो अपनी मीठी होंठों से
प्यार की बातें सुनाती है
वो गाती है मुस्कुराती है
दिल को उड़ा ले जाती है
वो ख्वाबों की सुन्दरता से
पत्थर दिल को पिघलाती है
झुठी प्यार की कश्में देकर
गीत खुशी की गाती है
एक बार मिलने की आशा
अरमान बनकर रह जाती है ।।
जब याद किसी की आती है
वो गाती है गुनगुनाती है
झोंके से चली जाती है
वो अपनी मीठी होंठों से
प्यार की बातें सुनाती है
वो गाती है मुस्कुराती है
दिल को उड़ा ले जाती है
वो ख्वाबों की सुन्दरता से
पत्थर दिल को पिघलाती है
झुठी प्यार की कश्में देकर
गीत खुशी की गाती है
एक बार मिलने की आशा
अरमान बनकर रह जाती है ।।