अपनों से शर्माना
फिर पास आना
आँखों को चुराना
इशारों से कह जाना
वक्त का गवाना
अच्छा लगता है।
होंठों को मुस्काना
बातों में तुत्लाना
पास में आ जाना
फिर भाग जाना
सपनों में बस जाना
अच्छा लगता है।
सीनें से लिपट जाना
नींद को उड़ाना
बाहों में आ जाना
प्यास को बुझाना
सपनों में खो जाना
अच्छा लगता है।।
फिर पास आना
आँखों को चुराना
इशारों से कह जाना
वक्त का गवाना
अच्छा लगता है।
होंठों को मुस्काना
बातों में तुत्लाना
पास में आ जाना
फिर भाग जाना
सपनों में बस जाना
अच्छा लगता है।
सीनें से लिपट जाना
नींद को उड़ाना
बाहों में आ जाना
प्यास को बुझाना
सपनों में खो जाना
अच्छा लगता है।।