जो ना चाहा था कभी हमने
वही- बात हुई
एक बार अपनी भी
उनसे मुलाकात हुई
देखते- देखते ही
नजरों ने इशारा किया
दिल मे अपनी कुछ
हलचल सी शुरूआत हुई।
जो ना चाहा था कभी....
पहली नजर में ही
दो चार बात हुई
इरादा अपनी भी कुछ बदली
उन्ही के साथ हुई
ऐसा लगता था जैसे
प्यार की बरसात हुई ।
जो ना चाहा था कभी....
मैं जब तन्हा
उनकी यादों में ही खोया रहा
करवट बदल- बदल के
सारी रात हुई
ऐ हकीकत नहीं
सपनों मे ही मुलाकात हुई।।
जो ना चाहा था कभी हमने
वही बात हुई
एक बार अपनी भी
उनसे मुलाकात हुई।।
वही- बात हुई
एक बार अपनी भी
उनसे मुलाकात हुई
देखते- देखते ही
नजरों ने इशारा किया
दिल मे अपनी कुछ
हलचल सी शुरूआत हुई।
जो ना चाहा था कभी....
पहली नजर में ही
दो चार बात हुई
इरादा अपनी भी कुछ बदली
उन्ही के साथ हुई
ऐसा लगता था जैसे
प्यार की बरसात हुई ।
जो ना चाहा था कभी....
मैं जब तन्हा
उनकी यादों में ही खोया रहा
करवट बदल- बदल के
सारी रात हुई
ऐ हकीकत नहीं
सपनों मे ही मुलाकात हुई।।
जो ना चाहा था कभी हमने
वही बात हुई
एक बार अपनी भी
उनसे मुलाकात हुई।।